केदारनाथ मन्दिर (Baba Kedarnath Tample)
हिमालये तु केदारं ॥
(Baba Kedarnath Tample)
भगवान भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंग में बाबा केदारनाथ का .महत्वपूर्ण स्थान है| बाबा केदारनाथ बारह ज्योतिर्लिंग में वशिष्ट तो है ही साथ ही इनका चार धाम और पॅंच केदारों में भी विशेष स्थान है| बाबा केदारनाथ का शिवलिंग स्वयंभू है अर्थात इसे किसी ने स्थापित नहीं किया बल्कि यह स्वयं ही प्रकट हुआ| इस शिवलिंग को कब खोजा गया इस के बारे में तो पता नहीं प्रंतु यह ज़रूर कहा जाता है की यह शिवलिंग करीब 400 साल तक बर्फ में दबा रहा| वर्तमान केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा किया गया| इस मंदिर की खास बात यह है कि इसे पत्थरों को जोड़ कर नहीं बल्कि इंटर लॉक माध्यम द्वारा बनाया गया जिस कारण इस मंदिर का टिके रहना वास्तुकला का एक अदभुद उदाहरण है| वर्ष 2013 में घटी आपदा में भी यह मंदिर आश्चर्य रूप से टिका रहा........to be continued

Comments
Post a Comment